Tuesday, February 19, 2008

अपराधीकरण नहीं, यह हृदय परिवर्तन है

जब कभी कोई अतीक भाई अंधेरी गलियों से निकल कर उजाले में आता है, चाय के कुल्हड़ में तूफान खड़ा हो जाता है! पता नहीं क्यों? राजनीति के अपराधीकरण पर चिंता व्यक्त की जाने लगती है। कल तक जो खुद अतीक थे, वे भी चिंता के स्वर आलापने लगते हैं। राजनीति की गंगा प्रदूषित होने का शोर मचाने लगते हैं। अब कोई उनसे पूछे, बहती गंगा में हाथ धोने को किसका मन नहीं करेगा! जब गंगा का अवतरण ही पाप धोने के लिए हुआ है, तो फिर कोई अतीक पाप धोने के लिए यदि राजनीति की गंगा में पांव पसारता है तो इसमें हर्ज क्या है?
कोई उन से पूछे, भाइयों के आने से राजनीति का अपराधीकरण कैसे हो गया? गंगा में नाले गिरते हैं, गंगा फिर भी गंगा है। गंगा का नालाकरण तो नहीं हो जाता? हाँ, गंगा में गिरने वाले नालों का गंगाकरण अवश्य हो जाता है! इसी प्रकार राजनीति का अपराधिकरण नहीं, अपराध का राजनीतिकरण हो रहा है।
बे-बात कुल्हड़ में तूफान खड़ा करना राष्ट्र-विरोधी गतिविधि है, इससे राष्ट्र की एकता-अखण्डता और विवधता पर आंच आती है! व्यक्तिगत स्तर पर मैं इसके खिलाफ हूं। मेरा मानना है कि यह राजनीति का अपराधिकरण नहीं हृदय परिवर्तन है। हृदय परिवर्तन के उदाहरणों से हमारा इतिहास लबालब है। अतीक ऐसे ही हृदय परिवर्तन का प्रतीक है। अपराधी प्रवृत्ति का कोई अतीक जब धर्मात्मा बन सकता है, तो राजात्मा क्यों नहीं बन सकता?
कलिंग युद्ध रक्त-पात करने के उपरांत सम्राट अशोक का हृदय परिवर्तन हुआ और बोध-धर्म अपना कर महान कह लाया। मानव-अंगुलियों की माला पहनने वाले अंगुलिमाल का हृदय परिवर्तन हुआ और भगवान बुद्ध ने उसे अपने संघ की सदस्यता प्रदान कर दी थी।
फिर हमारे अतीकों के साथ यह भेदभाव क्यों? सम्राट अशोक जितने रक्त तो आजकल के अतीकों के खाते में नहीं होंगे और न ही उनके गले में अंगुलिमाल जितनी अंगुलियां पड़ी होंगी। फिर यदि किसी अतीक का हृदय परिवर्तन होता है, तो किसी को एतराज क्यों? अरे, भाई! यह गांधी का देश है। गांधी जी ने कहा था, 'पाप से घृणा करो पापी से नहीं'। फिर अतीक भाइयों से घृणा क्यों?
हमारा मत है कि अतीक भाइयों के जरिए देश में समाजवाद आ रहा है! समाजवाद ऐसे ही आएगा! समाजवाद आने दो! भाई लोग यदि राष्ट्र की मुख्यधारा में प्रवेश कर रहे हैं, करने दो! राष्ट्र की मुख्य धारा को सुदृढ़ होने दो! बे-बात की बात में कुल्हड़ में तूफान मत खड़ा करो! कुल्हड़ की पोल खुल जाएगी!
तूफान खड़ा करने वाले ये वो लोग हैं, जिन्हें अतीक भाइयों के राजनीति में आने से आपनी रोटी खतरे में नजर आने लगती है। अरे भाई! यह लोकतंत्र है और लोकतंत्र में नागरिकों को रोटी सेंकने का मौलिक अधिकार प्राप्त है। अत: अतीकों को भी राजनैतिक रोटियां सेंकने का प्रतीक बनने दो!
संपर्क : 9868113044