Saturday, January 19, 2008

महंगाई का अर्थशास्‍त्र

मस्टराइन ने मास्टर के हाथ में रोटी पकड़ाई।
मास्टर ने त्यौरी चढ़ाई।
कमबख्त! हाथ में सूखी रोटी पकड़ा दी।
शर्म नहीं आई।
कम से कम दाल का पानी ही बना लाती।
मास्टर के तेवर देख मस्टराइन मुस्‍कराई,
अरे, बैठे-ठाले नखरे दिखाते हो।
जमीन पर बैठे-बैठे
आसमान की उड़ान भरते हो।
अरे, ईमान से भी ज्यादा महंगे हैं,
दाल के भाव।
भाव अपने 'लेवल' में लाओ।
मास्टर फिर झल्लाया।
दाल नहीं थी, तो आलू ही भून लाती।
कम से कम रोटी तो निगली जाती।
मस्टराइन को मास्टर पर तरस आया,
गुस्से का भाव बे-भाव पचाया।
फिर मास्‍टर को इस तरह समझाया।
अरे, आजकल आलू के नखरे भी,
तेरे नखरों से कम नहीं हैं।
दिवाली पर तो बनाया ही, था आलू का चौखा।
होली पर फिर मिल जाए, यह भी कुछ कम नहीं है।
मास्टर की अकल में बात धंसी नहीं।
वह फिर बड़बड़ाया।
चल छोड़ दाल-आलू की भाजी,
कुछ नहीं था, तो नमक के साथ प्याज ही रख लाती।
प्याज का नाम सुन मस्टराइन भर्राई,
आंख में कड़वे तेल से आंसू लिए चिल्लाई।
दिमाग फिर गया है तेरा,
दाल-आटे के भाव का नहीं तुझे बेरा।
सुराज में रोटी मिल रही है, खैर मना।
आलू-प्याज को अपना व्यसन न बना।
संपर्क : 9868113044

3 comments:

  1. राजेंद्र जी, कुछ खास ही बात है आप की इस बात में कि मुझे अपने प्राइमरी टीचर स्वर्गीय हरीश चंद्र जी जो हमें डीएवी स्कूल, अमृतसर में पढ़ाते थे,उन की और अपनी गूरूमां की याद आ गई और आंखें नम हो गईं। मुझे मेरे गुरू की याद ताज़ा करवाने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया....अपनी इन भावनाओं को शब्दों में डाल कर और मेरी आँखें गीली कर के आप अपने काम में सफल रहे। मेरे ब्लागर बंधुओ, आप को भी अपने चहेते प्राइमरी टीचर की याद आ गई न , जिस की हम पर कृपादृष्टि हुई तो ही हम आज की-बोर्ड पर अपने हाथ थिरका रहे हैं।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।सिम्पली ग्रेट, त्यागीजी, सब से बढ़िया बात है आप की बात कही बात की सिम्पलिसिटी ...सब की समझ में आ गई...मेरे जैसे की भी जो वैसे कविता समझने में थोड़ी कठिनाई ही महसूस करता है।

    ReplyDelete
  2. सटीक।
    सही कह रहे हैं प्रभो, आज के जमाने में आलू-प्याज तो व्यसन में ही काऊंट होंगे।

    ReplyDelete
  3. मास्टर जी ट्यूशन नहीं करते हैं क्या? जरूर हिन्दी-विंदी के मास्टर होंगे, वर्ना आजकल साइंस-मैथ वाले तो दाल-सब्जी कौन कहे चांदी काट रहे हैं चांदी.

    ReplyDelete